चाइना से भारत शिफ्ट करेगी सैमसंग फैक्ट्री Samsung to Shift Its Manufacturing Unit
स्मार्टफोन की दिग्गज कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपनी मोबाइल और आईटी डिस्प्ले यूनिट को चीन से भारत शिफ्ट करने का फैसला किया है, सैमसंग में चीन के शहर HUIZHOU से अपनी 30 साल पुरानी फैक्ट्रियां बंद कर भारत तथा वियतनाम में शिफ्ट करने का निर्णय किया है| सैमसंग ने अपने इस निर्णय के पीछे का कारण चीन और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड वॉर को बताया है|
सैमसंग की यह यूनिट दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में स्थापित की जाएगी| इसके के लिए कंपनी 4825 करोड़ रुपए का निवेश करेगी, यह जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार ने दी है| आपको बता दें कि 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने सैमसंग की एक मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का नोएडा में उद्घाटन किया था, कंपनी ने तब इस यूनिट में 4915 करोड रुपए के निवेश का वादा किया था| कंपनी का कहना है कि वह भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट का हब बनाने के लिए विचार कर रही हैं|
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को हुई थी इस बैठक में सैमसंग डिस्प्ले नोएडा प्राइवेट लिमिटेड के लिए विशेष उपायों को मंजूरी दी गई| उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि सैमसंग का भारत ने पहला हाई टेक्निक प्रोजेक्ट है इस तरह की यूनिट वाला भारत दुनिया में तीसरा देश होगा|
रोजगार
सरकार का कहना है कि इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स से लगभग 510 लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा| आपको यह जानना चाहिए कि सैमसंग दुनिया में टीवी मोबाइल टेबलेट तथा गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाली 70 फीसद से अधिक डिस्प्ले प्रोडक्ट बनाती है,आपको यह जानकर हैरानी होगी एप्पल जैसी बड़ी कंपनी को भी सैमसंग अपनी डिस्प्ले सप्लाई करती है|
Comments
Post a Comment
Please Do Not Spam in Comment Box