हरिद्वार महाकुंभ होगा पॉलिथीन मुक्त Haridwar Mahakumbh To Be Polythene Free
इस बार हरिद्वार के महाकुंभ में RSS कि पर्यावरण गतिविधि मुहिम आयोजन स्थल को पॉलिथीन मुक्त बनाने की तैयारी में है| RSS स्वयंसेवकों द्वारा वहां पहुंचेंगे श्रद्धालुओं को एक-एक प्लास्टिक की बोतल दी जाएगी, इसी प्लास्टिक के बोतल में श्रद्धालुओं को सारा कचरा जैसे चिप्स, कुरकुरे के पैकेट, टॉफी के छिलके, एल्युमिनियम फॉयल आदि को इस बोतल में इकट्ठा करना होगा| इस बोतल को जमा करने के लिए आयोजन स्थल पर कलेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे, वापसी के समय श्रद्धालुओं को यह बोतलें इन कलेक्शन सेंटरों पर जमा करवानी होगी| आर एस एस के द्वारा श्रद्धालुओं को इन बोतलों के बदले में प्रसाद के रूप में एक कपड़े का थैला दिया जाएगा तथा लोगों से अपील की जाएगी कि घर पर भी प्लास्टिक का उपयोग कम करें|
आर एस एस की पर्यावरण गतिविधि के प्रमुख गोपाल आर्य का कहना है कि कुंभ मेले में लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं और वहां पॉलीथिन का इस्तेमाल करते हैं और दुर्भाग्यवश उन इस्तेमाल की गई पॉलिथीन को वहीं फेंक देते हैं, इससे कुंभ की पावन धरती और गंगा मैया दूषित होती हैं| हमारी इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य पॉलिथीन को जमीन में जाने से रोकना है, इसीलिए संगठन ने कुंभ को पॉलीथिन मुक्त बनाने का निर्णय लिया है
आपको बता दें कि कचरे से भरी इन बोतलों का उपयोग निर्माण कार्यों में इको ब्रिक के रूप में किया जा रहा है, पार्क आदि में इन बोतलों का इस्तेमाल कारगर सिद्ध हो रहा है|
Comments
Post a Comment
Please Do Not Spam in Comment Box