प्रेरक किस्सा-जब ओमान की किंग ने भारतीय राष्ट्रपति के लिए खुद कार चलाई Motivational Story in Hindi



1994 में भारतीय राष्ट्रपति श्री शंकर दयाल शर्मा ने आधिकारिक यात्रा पर मस्कट का दौरा किए थे उस वक्त एयर इंडिया की उड़ान में 3 दुर्लभ घटनाएं हुईं थी:

1) ओमान किंग कभी भी किसी भी देश के गणमान्य व्यक्तियों को लेने के लिए हवाई अड्डे नहीं जाते हैं – कभी भी नहीं, लेकिन ओमान किंग सुल्तान कबूस राष्ट्रपति को लेने के लिए हवाई अड्डे पर खुद आए|

2) जब फ्लाइट ओमान में उतरा तो सुल्तान उनके सीट तक गए और राष्ट्रपति को उनकी सीट से खुद उठाकर नीचे उतारा।

3) एयर इंडिया विमान से उतरने के बाद नीचे कार के पास ड्राईवर खड़ा था उनको लेने के लिए, लेकिन ओमान किंग ने ड्राईवर को छोड़ दिया और स्वयं ड्राईवर के रूप में कार में बैठ गए और राष्ट्रपति को बैठाकर खुद कार चला कर उन्हें ले गए।

बाद में जब संवाददाताओं ने सुल्तान से सवाल किया कि उन्होंने इतने सारे प्रोटोकॉल क्यों तोड़ दिए? सुल्तान ने जवाब दिया, “मैं श्री शर्मा को लेने के लिए हवाई अड्डे पर  इसलिए नहीं गया क्योंकि वह भारत के राष्ट्रपति थे, मैंने भारत में अध्ययन किया और कई चीजें सीखीं, जब मैं पुणे में पढ़ रहा था, श्री शर्मा मेरे प्रोफेसर थे – यही कारण है कि मैंने ऐसा किया “!



इस किस्से तथा ऐसे ही अन्य प्रेरक किस्सा को सुनने के लिए आप हमारा पॉडकास्ट भी सुन सकते हैं, पॉडकास्ट सुनने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें   Podcast


Comments

Popular posts from this blog

अपनी अपनी अहमियत!

श्रम का महत्व Dignity Of Labour-Abraham Lincoln के जीवन का प्रेरक किस्सा

जीवन को कैसे जीयें ? माइकल जैक्सन का जीवन!