अब हिंदी सहित अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में बन सकेगी मेल आईडी Now Its Possible To Make Mail Id In Hindi
अब अंग्रेजी में मेल आईडी बनाने की बाध्यता खत्म होने जा रही है,अब से कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी मेल आईडी बना सकेंगे| इन भाषाओं में हिंदी समेत 22 अन्य अलग-अलग इलाकों की भाषाएं शामिल है, जैसे बोडो, बंगाली, सिंधी, मराठी, मैथिली, कन्नड़, उड़िया, संस्कृत, कश्मीरी, मलयालम, कोकणी,आदि| इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया ने राजस्थान की एक टेक्नोलॉजी कंपनी के साथ मिलकर यह कर दिखाया है| इस तकनीक की जयपुर में नीव रखने के साथ ही भारत ऐसा पहला देश बन गया है| इस प्रोजेक्ट को नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया तथा डाटा एक्सजेन टेक्नोलॉजी ने मिलकर पूरा किया| डोमेन रजिस्टर कराने पर सरकार मेल आईडी मुफ्त दे रही है, इस मेल आईडी मैं @ से पहले के हिस्से का नाम संपर्क रहेगा, जैसे यदि केशव ने आईडी बनाई है तो आईडी संपर्क@केशव.भारत बन सकती है|
इस योजना में डोट भारत नाम का डोमेन डेवलप किया गया है, जिसके अंतर्गत अभी तक 10,000 से अधिक डोमेन रजिस्टर हो चुके हैं| नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया के सीईओ अनिल जैन का कहना है "कि डिजिटल विकास की नई तकनीक अपनाने में अब भाषा बाधक नहीं रही भारत ने कर दिखाया अब लोग ज्यादा से ज्यादा इसका उपयोग कर सकेंगे"|
Comments
Post a Comment
Please Do Not Spam in Comment Box